परिवहन विभाग रीवा द्वारा शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं पेंटीयम प्वाइंट टेक्निकल कॉलेज रीवा पर लगाया गया लर्निंग लाइसेंस का निशुल्क शिविर।
कामता तिवारी
संभागीय ब्यूरो रीवा
Scn news India
रीवा आरटीओ मनीष त्रिपाठी जी के द्वारा परिवहन स्टाफ के साथ रीवा में शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रीवा एवं पेंटीअम प्वाइंट टेक्निकल कॉलेज में वहां के पढ़ने वाले छात्रों के लिए निशुल्क लर्निंग लाइसेंस का शिविर लगाया गया। पेंटीअम प्वाइंट टेक्निकल कॉलेज में परिवहन विभाग के द्वारा वहां पढ़ने वाले छात्रों को खुद से लाइसेंस बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें पीजीडीसीए में अध्ययनरत बालिकाओं में स्वाति साहू एवं अमीषा पटेल के निशुल्क लाइसेंस बना कर कॉलेज के प्राचार्य श्री ब्रह्मानंद त्रिपाठी जी के द्वारा वितरित कराया गया।इसके अलावा प्रशिक्षण देने के पश्चात वहीं पर पीजीडीसीए में पढ़ने वाले छात्र अंकित साकेत के द्वारा कई बच्चों के लर्निंग लाइसेंस वहीं पर बनाकर दिखाए गए। पेंटीअम प्वाइंट कॉलेज के उपस्थित सभी बच्चों में काफी उत्साह दिखाई दिया एवं खुद से कई बच्चों ने अपने लर्निंग लाइसेंस का आवेदन अपने एंड्राइड मोबाइल के द्वारा किया। साथ ही शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रीवा में भी बच्चों के द्वारा लर्निंग लाइसेंस बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया गया प्रशिक्षण के उपरांत वहीं पर अध्ययनरत दो बच्चियों के लाइसेंस वहीं पर निकालकर प्राचार्य श्री अवस्थी जी के द्वारा उन्हें प्रदान किया गया। परिवहन विभाग द्वारा चलाए गए इस शिविर में रीवा आरटीओ श्री मनीष त्रिपाठी जी के साथ अनिल खरे,आरक्षक संदीप सिंह,नरेंद्र सिंह गहरवार,सुखी नंद, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य श्री अवस्थी जी पेंटीअम प्वाइंट टेक्निकल कॉलेज के प्राचार्य श्री ब्रह्मानंद त्रिपाठी जी,श्री श्रवण त्रिपाठी जी,श्रीमती आकांक्षा शेखावत, जी श्री मनोज गुप्ता, श्री आनंद अग्निहोत्री, जितेंद्र सिंह परिहार इनके अलावा प्रशिक्षण देने के लिए टेक्नीशियन श्री सचिन सोनी जी शामिल रहे।प्रशिक्षण प्राप्ति के उपरांत पेंटियम प्वाइंट टेक्निकल कॉलेज के प्राचार्य श्री ब्रह्मानंद त्रिपाठी जी के द्वारा सभी उपस्थित जनों को एक एक पेड़ उपहार स्वरूप दिये गये और उन पेड़ो को वही कॉलेज परिषर में ही आर टी ओ स्टाफ़ के द्वारा लगाया गया।