scn news indiaबैतूल

आशीष कोडले बने युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष

Scn news india

दीनू पवार की रिपोर्ट 

सांईखेड़ा:- जिला क्षत्रिय पवार समाज संगठन के अध्यक्ष श्रीअनिल पवार द्वारा कल पवार भवन मे कार्यकारिणी की बैठक रखी जिसमें जिला युवा प्रकोष्ठ के लिए श्री आशीष कोडले को युवा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया इस अवसर पर जिला क्षत्रिय पवार समाज संगठन की कार्यकारिणी की बैठक में उपाध्यक्ष श्री मुन्नालाल कसारे कोषाध्यक्ष श्री एम एल डहारे सचिव श्री लक्ष्मीनारायण पवार श्री जनक लाल कड़वे श्री प्रदीप माटे श्री नामदेव पवार श्री जगन्नाथ पाठेकर श्री राजेश पवार श्री सोहन कसारे श्री अमित पवार श्री रमेश पवार श्री सुनील पवार व महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती ममता राजू पवार की उपस्थिति में श्री आशीष कोडले को युवा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
अध्यक्ष श्री अनिल पवार जी ने बताया की आगामी बैठक में वरिष्ठ प्रकोष्ठ के अध्यक्ष की घोषणा की जावेगी।