scn news indiaभोपाल

हनीट्रैप मामला -एसआईटी ने न्यायालय में पेश की वीडियो  हार्ड डिस्क

Scn news india

मनोहर

भोपाल-प्रदेश में 3 वर्ष पहले हुए बहुचर्चित  हनीट्रैप मामले की सुनवाई में जल्द नया मोड़ आने की संभावना बढ़ गई है।  स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने मामले की  वीडियो  हार्ड डिस्क पेश न्यायालय में पेश की है। दरअसल सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी से ओके रिपोर्ट मिलने के बाद  वीडियो एक सील बंद हार्ड डिस्क में लाया गया। वहीँ  इंवेस्टिगेशन टीम ने एक अर्जी दी है।  उन्होंने कहा है कि ये वीडियो अंतरंग हैं। बचाव पक्ष के लोगों को ये वीडियो उपलब्ध न कराए जाएं। केस की सुनवाई बंद चैंबर में हो। यानी चैंबर में न्यायाधीश और दोनों पक्षों के वकीलों के अलावा किसी और को अनुमति न दी जाए।

बता दे कि 17 सितंबर 2019 को इंदौर नगर निगम के इंजीनियर हरभजन सिंह द्वारा की गई शिकायत पर पुलिस ने 19 सितंबर को हनीट्रैप का खुलासा किया था। इस मामले में हनीट्रैप और ब्लैकमेल कर हरभजन सिंह से 3 करोड़ रुपए मांगने के आरोप में पुलिस ने इंदौर और भोपाल से 5 युवती आरती दयाल, मोनिका यादव, श्वेता जैन (पति विजय जैन) श्वेता जैन (पति स्वप्निल जैन) और बरखा सोनी को गिरफ्तार किया था। इनके एक ड्राइवर ओमप्रकाश कोरी को भी गिरफ्तार किया गया था, जबकि इस मामले से जुड़े मानव तस्करी मामले में 24 सितंबर 2019 को भोपाल में FIR दर्ज की गई थी।