चिल्कापुर में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर हुआ संपन्न, 132 आवेदन पत्र प्राप्त 18 का मौके पर किया निराकरण।
धनराज साहू तहसील ब्यूरो
भैंसदेही:- शासन द्वारा जनता की सेवा के उद्देश्य से चलाए जा रहे मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान (द्वितीय चरण) के अंतर्गत ग्राम पंचायत कार्यालय चिल्कापुर में “मुख्यमंत्री जन सेवा” शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अभियान के नोडल अधिकारी जी सी सिंह (बी.ई.ओ.), सहायक नोडल अधिकारी/ पंचायत इंस्पेक्टर डी पी स्वर्णकार, सांसद प्रतिनिधि धनराज साहू अधिवक्ता, सरपंच श्रीमती हेमलता फूलचंद लोखंडे, उप सरपंच श्रीमती पूनम विश्वनाथ बोड़खे, अंत्योदय समिति के वरिष्ठ सदस्य लालाराम साहू, अशोक बारस्कर, श्रीमती यशोदा गौर, श्रीमती राधा राठौर, समाजसेवी वासुदेव बारस्कर, वि.प्र. अनिल गीद,समाजसेवी भोजराव मस्की ग्राम पंचायत सदस्य द्वय बलवंतराव मस्की, बलवंत पाटनकर,अरूण दवंडे, कैलाश नाकतुरे, राहूल पवार मुख्य रूप से उपस्थित थे।
शिविर की विस्तृत जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी/बीईओं जी सी सिंह ने बताया कि शासन की निर्धारित योजनाओं के अंतर्गत शिविर में कुल 132 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिनमें से सर्वाधिक 112 आवेदन पत्र ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित है। 06 आवेदन पत्र जन्म प्रमाण पत्र तथा एक मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु प्राप्त हुआ है जिनका मौके पर निराकरण किया गया। 08 आवेदन पत्र राजस्व विभाग खसरा-नक्शा हेतु प्राप्त हुए जिसका निराकरण किया जा चुका है। 02 आवेदन पत्र विद्युत विभाग से संबंधित प्राप्त हुए है। अंत्येष्टि सहायता हेतु प्राप्त दो आवेदन पत्र पर संबंधितो को संबल योजना अंतर्गत पांच-पांच हजार रूपये की राशि प्रदान की गई ।
अभियान में शामिल योजनाओं के अलावा अन्य योजनाओं के भी 09 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। नोडल अधिकारी जी सी सिंह ने बताया कि प्राप्त आवेदन पत्रों का शासन के निर्देशों के अनुरूप निराकरण किया जावेगा। शिविर में चिल्कापुर निवासी प्रदीप की मृत्यु होने पर मृतक की मां सकराई बाई को 5000/- तथा सुनील गीद की मृत्यु पर मृतक की पत्नी को 5000 रू. की नगद सहायता राशि भेंट की गई। कु. हिमांशी भाकरे के परिजनों को लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत आश्वासन प्रमाण पत्र भेंट किया गया।
शिवन्या गजानंद ठाकरे, परिधि सुशील कास्देकर को जन्म प्रमाण पत्र तथा मृतक मीरा लिखितकर के परिजन को मृत्यु प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का वजन एवं ऊंचाई का माप लिया गया। शिविर में मुख्य रूप से हल्का पटवारी पंकज माकोड़े,सीएचओ सुश्री साक्षी मालवीय, सचिव श्रीमती रुनिया सरेयाम, सुपरवाइजर श्रीमती सुनीता कास्देकर, एमपीईबी से मुरारी ठाकुर, स्वच्छता ग्राही श्रीमती ज्योति दवंडे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती दीपाली साहू, श्रीमती इंदिरा बारस्कर, श्रीमती चंद्रकला पानबूड़े तथा गणमान्य नागरिक व आवेदक गण उपस्थित थे।