भीषण गर्मी से निजात पाने नदी नालों के तट पर दिखाई दे रहे बाघ,जुड़ी नाला के पास दिखा बाघिन पी 151 का परिवार,

Scn news india

जिला ब्यूरो प्रिय प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट

पन्ना -मध्यप्रदेश में इनदिनों भीषण गर्मी का प्रकोप देखा जा रहा है।जिससे इंसानों के साथ साथ जानवर भी भीषण गर्मी से हैरान नजर आ रहे हैं।पन्ना टाइगर रिजर्व के बाघ भी इस तपन से निजात पाने के लिए नदी नालों के तटों का सहारा ले रहे हैं।पीटीआर की बाघिन पी 151 व उसके चार शावको का नाले के पास अटखेलियां करते वीडियो सामने आया है।यह वीडियो पर्यटको के द्वारा बनाया गया है।जिससे यह साबित हो रहा है कि भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए पन्ना के बाघ भी नदी नालों के किनारों में अपना रहवास बना रहे हैं।

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में घने जंगलो के बीच 80 से अधिक छोटे बड़े बाघों के रहवास है।और हर साल की भीषण गर्मी में यह बाघ नदी नालों का किनारों में अपना रहवास बना लेते हैं।क्योंकि इंसानों के साथ साथ जानवरों को भी भीषण गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ता है।लेकिन पीटीआर के अंदर केन नदी के साथ जूड़ी नाला बाघों के पानी पीने का एक बहुत बड़ा सहारा है।जहां पीटीआर के बाघ इस भीषण गर्मी में रहता पाते पर्यटकों को नजर आ जाते हैं।ऐसा ही एक शानदार नजारा जूड़ी नाले से पर्यटकों को देखने को मिला।जहां बाघिन पी 151 व उसके चार शावक गर्मी से राहत पाते और अटखेलिया करते हुए दिखाई दिए।

ब्रजेंद्र झा(फील्ड डायरेक्टर पन्ना टाइगर रिजर्व)