scn news indiaबैतूल

भारी भरकम सामान लेकर गुजरने वाले वाहनों की आवा जाहि के कारण सड़क मे जगह–जगह बने गड्डे

Scn news india

दीनू पवार की रिपोर्ट 

भारी भरकम सामान लेकर गुजरने वाले वाहनों की आवा जाहि के कारण सड़क मे जगह–जगह बने गड्डे
दातोरा से पिसाटा करजगांव सोनोरा के बीच दोपहिया वाहन चलाना आसान नहीं

सांईखेड़ा :- ओवर लोड सामान से भरी गाड़िया टैक्स बचाने के चक्कर मे आये दिन ससुन्द्रा सांईखेड़ा होकर पिसाटा करजगांव सोनोरा के रास्ते से होकर मुलताई निकल जाती है ओवर लोड सामान से भरी गाड़ियों के इन मार्गो से होकर गुजरने के कारण इस मार्ग की सड़क जगह – जगह से उखड़ गई है जिसके कारण दोपहिया वाहनों का इस मार्ग पर चलाना यानी मौत को दावत देने जैसा कार्य है जब भी कोई ट्रक साईड से गुजरता है तो दोपहिया से चलने वाले को ऐसा लगता है मानो ट्रक उनके ऊपर न आ जाए भारी वाहनों की आवा जाहि को लेकर ग्रामीणों द्वारा पुलिस थाने मे कई दफा शिकायत भी की लेकिन इन वाहनों की आवा जाहि पर रोक लगाने के बजाय ट्रको को थाने के सामने रोक कर पुलिस प्रशासन द्वारा हज़ार पांच सौ लेकर वाहनों को छोड़ दिया जाता है इस बात की सारी जानकारी ससुंन्द्रा के पास बने चैक पोस्ट के अधिकारियों से लेकर आर टी ओ विभाग के अधिकारियों को भी जानकारी होने के बाऊजुद भी इन वाहन चालकों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है।