आज तहसील छतरपुर में लगेगा भू-अर्जन की समस्याओं के निराकरण का शिविर

Scn news india
विनय गुप्ता जिला ब्यूरो छतरपुर 
जनसुनवाई में मिले 159 आवेदन
18 को तहसील छतरपुर में लगेगा भू-अर्जन की समस्याओं के निराकरण का शिविर
——–
कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. ने मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला स्तरीय जनसुनवाई में लोगों से प्राप्त आवेदनों की सुनवाई की। जनसुनवाई में प्राप्त 159 शिकायती आवेदनों का परीक्षण करते हुये संबंधित विभाग को आवेदन निराकरण हेतु सौंपे गये साथ ही बीपीएल कार्ड बनाने के संबंध में आवेदन आने पर राजस्व अधिकारियों को परीक्षण करते हुये पात्र पाये जाने पर बीपीएल सूची में नाम जोड़ने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तपस्या परिहार सहित जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री जीआर ने भू-अर्जन से जुड़ी समस्याएं आने पर तहसील छतरपुर में 18 मई को मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के दूसरे चरण अंतर्गत समस्या निवारण शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं।
जनसुनवाई में शिक्षा, राजस्व, पुलिस, नगरीय निकाय, ग्रामीण विकास, विद्युत मण्डल, स्वास्थ्य, खाद्य, आदिम जाति, श्रम, सामाजिक न्याय, महिला एवं बाल विकास सहित विभिन्न शिकायती आवेदन प्राप्त हुये।