scn news indiaमंडला

तूफान में लगी आग, जलकर खाक

Scn news india

 

योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो 
मण्डला – बम्हनी थाना अंतर्गत ग्राम ग्वारा में बारात में आई चार पहिया वाहन (तूफान) में अचानक से आग लग गई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई है। चार पहिया वाहन में आग लगने से कोई जनहानि तो नहीं हुई है। लेकिन तूफान वाहन जलकर पूरी तरह से खाक हो गया। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सिवनी जिले से चार पहिया वाहन (तूफान) में बारात लेकर मण्डला जिला के ग्राम ग्वारा पहुंची थी। और चार पहिया वाहन (तूफान) खड़ी थी तभी अचानक से आग लग गई। आग को फैलते देख इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने 100 डायल एवं दमकल को दी गई लेकिन जब तक दमकल वाहन मौके पर पहुंचता तब तक चार पहिया वाहन (तूफान) जलकर पूरी तरह खाक हो चुकी थी। फिलहाल बम्हनी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।