scn news india

आईपीएल सट्टा – लाखों के लेखे जोखे सहित 4 गिरफ्तार

Scn news india

संवाददाता सुनील यादव  

कटनी जिले की एन के जे थाने की पुलिस ने आईपीएल सट्टा का खुलासा करते हुए ग्राम पहरिया के राणा हाउस पीछे से 4 आरोपियों को क्रिकेट सट्टा खिलाते पकड़ा है जिनके पर से 3 लाख रुपए का सट्टा का लेखा लिखा सहित 7 मोबाइल 4 नग सट्टा पर्ची 3 मोटर साइकल सहित 9 हजार रूपए कैश जब्त किया है जिनकी टोटल कीमत 4 लाख 80 हज़ार है।

कटनी सीएसपी विजय प्रताप सिंह ने बताया की एनकेजे थाने की पुलिस को कल रात मुखबिरों से सूचना मिली थी की एनकेजे थाना क्षेत्र के ग्राम पहरिया के पास राणा हाउस के पीछे कुछ लोगो द्वारा लखनऊ और मुंबई इडिया टीम के बीच चलने वाले आईपीएल क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा खिला रहे है जिस सूचना पर एनकेजे थाने की पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से 4 आरोपियों को अरेस्ट कर उनके पास से 3 लाख रुपए का सट्टा का लेखा जोखा सहित 7 मोबाइल 4 नग सट्टा पर्ची 3 मोटर साइकल सहित 9 हजार रूपए कैश जब्त किया है जिनकी टोटल कीमत 4 लाख 80 हज़ार है। एनकेजे थाना की पुलिस ने चारो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है की इन सभी के तार किन किन लोगो से जुड़े हुए है।

विजय प्रताप सिंह – csp कटनी