23 मई तक होगी झमाझम बारिश

Scn news india
आ चुका है नया पश्चिमी विक्षोभ, 23 मई तक होगी झमाझम बारिश, 6 डिग्री गिरेगा तापमान
आज भी आएगी आंधी, बादल छाएंगे, कल से बढ़ेगी गर्मी…..
ग्वालियर। शहर में बीते दिन तीन तरह के मौसम का सामना हुआ। सुबह से लेकर दोपहर तक गर्मी रही। दोपहर बाद आंधी आ गई। बादल छा गए, जिसकी वजह से गर्मी की रफ्तार थम गई। सूर्य अस्त के बाद मौसम में ठंडक आ गई। मौसम विभाग ने बुधवार को भी आंधी व बारिश की संभावना जताई है लेकिन अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो सकता है, जिससे दिन में तपन का सामना करना पड़ेगा। 18 मई से आसमान साफ होने के बाद गर्मी में उछाल आएगा। भोपाल में मंगलवार शाम 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली, कई स्थानों पर बौछार पड़ी। रायसेन में 14 मिमी बारिश हुई। 44.2 डिग्री के साथ खजुराहो सबसे गर्म रहा। भोपाल में पारा 39.9 डिग्री रहा।
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले 48 घंटों में धूल भरी आंधी चल सकती है।
जम्मू कश्मीर में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण अरब सागर से नमी आ रही है। गर्मी के कारण हवा में मौजूद नमी बादलों में बदल रही है। हीट अधिक होने के कारण नमी बादलों में बदल गई। इस वजह से शाम को मौसम बदल गया। देर शाम तक बादल छाए रहे। धूप नहीं निकलने से गर्मी से राहत मिल गई। हालांकि अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहा।
एमपी में वेस्टर्न डिस्टरबेंस हो गया है एक्टिव
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार से ही वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक बार फिर से सक्रिय हो चुका है। यही वजह है कि ग्वालियर, चंबल, सागर समेत कई सारे जिलों में 20 मई तक बारिश होने के आसार बने रहेंगे। ऐसे में प्रदेश के लगभग सभी शहरों में बादल छाने की वजह से पारे में 1 से 2 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिलेगी. बता दें कि खंडवा के ओमकारेश्वर में सोमवार को काफी तेज बारिश देखने को मिली थी।
ये सिस्टम सक्रिय, जो बदल रहे मौसम को
 जम्मू कश्मीर में पश्चिम विक्षोभ सक्रिय है। राजस्थान में चक्रवातीय घेरा बना हुआ है। हवा में नमी आ रही है, जिसकी वजह से नमी आ रही है।
 श्योपुर, मुरैना, भिंड में यह सिस्टम ज्यादा असरदार है। ग्वालियर में असर कम है। इस वजह से आंधी आ रही है। कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो रही है।
गर्मी बढ़ने पर नमी मौसम बदल रही है।
नौतपा में बारिश का ट्रेंड
पिछले कुछ सालों के ट्रेंड की बात करें तो तेज आंधी के साथ बारिश होती है। नौतपा के 9 दिन में से चार या पांच दिन भीगते जरूर हैं। इस बार भी ऐसी ही तस्वीर नजर आ रही है। इस बार नौतपा 22 मई 5 जून तक रहेंगे।
शहर अधिकतम तापमान
टीकमगढ़ 44.5
खजुराहो 44.2
गुना 42.4
ग्वालियर 42.2
रीवा 41.6
सतना 41.4
सागर 41.0
जबलपुर 40.5
भोपाल 39.1
इंदौर 37.6