scn news india

जंगल से भटक कर शहर में घुसा चीतल वन विभाग ने रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा

Scn news india

योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो 
मंगलवार सुबह एक मादा चीतल जंगल से भटक कर मंडला नगर के रहवासी क्षेत्र में घुस आया। लोगों से सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने पुलिस कॉलोनी से चीतल का रेस्क्यू किया। वन विभाग के अधिकारीयों की उपस्थिति में चीतल की मेडिकल जांच और प्राथमिक उपचार के बाद जंगल में छोड़ दिया गया।

बताया गया कि सुबह के समय सर्वप्रथम पुलिस लाइन से चीतल देखे जाने की जानकारी सामने आयी। उसके बाद यह चीतल पीडब्लूडी कॉलोनी क्षेत्र को पार कर स्टेट बैंक के सामने से सिटी कोतवाली के पीछे पुलिस विभाग की कॉलोनी की ओर पहुँच गया। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर पश्चिम सामान्य वन मंडल की टीम द्वारा पुलिस कॉलोनी से चीतल को पकड़ लिया गया।

चीतल को पशु चिकित्सालय ले जाया गया। जहां मेडिकल जांच और प्राथमिक उपचार के बाद चीतल को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। उप वन मंडल अधिकारी सुरेंद्र सिंह जाटव ने बताया कि जंगल से भटक कर एक चीतल के शहर में देखे जाने की सूचना मिलने पर मंडला रेंज के वन कर्मियों द्वारा चीतल को रेस्क्यू कर पशु चिकित्सक से प्राथमिक चिकित्सा उपरांत उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया।