खंबरा टोल के पास हुआ हादसा, बाइक की टक्कर में तीन हुए घायल
ब्यूरो मोहम्मद अफसर
बैतूल जिले के मुलताई में खंबारा टोल नाके के पास दो मोटर साइकिल की आपस में जोरदार भिंडत हो जाने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को सरकारी अस्पताल लाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि खेड़ी देवनाला निवासी अरविंद बरखड़े अपनी पत्नी यसवंती के साथ शादी समारोह में शामिल होने वरुड जा रहे थे,तभी अचानक खंबारा टोल नाके के पास सामने से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी।
घटना में दोनो पति पत्नी घायल हो गए जिन्हें एनएचआई की एंबुलेंस से मुलताई लाया गया, जहां से बैतूल रेफर कर दिया गया।