पहले पत्नी को उतारा मौत के घाट,ढाई वर्ष की मासूम बच्ची को किया लहूलुहान और फिर पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
संवाददाता सुनील यादव
कटनी जिले के बड़वारा थाना इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक गांव में पहले पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया और ढाई साल के बच्ची पर भी जानलेवा हमला कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना की जानकारी लगने के बाद बड़वारा पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया जहां प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों के द्वारा जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां पति पत्नी की उपचार के दौरान मौत हो गई पूरे मामले पर कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात बड़वारा थाना इलाके के बंदरी ग्राम में सूचना प्राप्त हुई थी कि पति-पत्नी का विवाद हुआ है जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां पति दीप सिंह फांसी के फंदे में लटका हुआ था जबकि उसकी पत्नी रूपा कोल और उसकी ढाई वर्ष की बच्ची लहूलुहान स्थिति पर पड़ी हुई थी सभी को तत्काल प्राथमिक अस्पताल पहुंचाया गया है जहां दोनों की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है हालाकि बच्ची की अभी स्थिति ठीक है।प्रथम दृष्टि जांच से प्रतीत होता है कि पति-पत्नी के बीच विवाद होने के बाद आत्महत्या की गई है फिलहाल मामला कायम कर विवेचना की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर कार्यवाही की जाएगी।