फिर बदलेगा मौसम इन जिलों में हो सकती है बारिश

मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने दैनिक मौसम पूर्वानुमान में मौसम में बदलाव के संकेत दिए है। अनुमान के अनुसार इन जिलों में वर्षा या गरज चमक के साथ बौछार हो सकती है जिसमे – धार श्योपुर कला, गुना इन्दौर ग्वालियर शिवपुरी खरगोन सिहोर छिंदवाड़ा सागर दमोह नरसिंहपुर जबलपूर मंडला डिंडोरी जिलों शामिल है ।
वहीँ गरज चमक के साथ अल्पकालिक तेज हवा 30/40किमी/घंटा – धार श्योपुर कला, गुना इन्दौर ग्वालियर शिवपुरी खरगोन सिहोर जिलों में आसार है ।
