सत्यनारण की पांच दिवसीय कथा कर गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने राष्ट्रपति के नाम सौंपेंगे ज्ञापन

Scn news india

विशाल भौरासे की रिपोर्ट 

  • सत्यनारण की पांच दिवसीय कथा कर गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने राष्ट्रपति के नाम सौंपेंगे ज्ञापन
  • हर गांव में हो गौ पालन गौ ग्राम संरक्षण समिति चला रही जागरूकता अभियान

बैतूल। गौ ग्राम संस्कृति संरक्षण समिति के तत्वाधान में आठनेर ब्लाक के ग्राम पुसली में 17 मई से पांच दिवसीय सत्यनारायण कथा का आयोजन किया जाएगा
। इस दौरान समिती के वीरेंद्र बिलगया ने बताया की बुधवार को ग्राम में सुबह 10 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो प्रमुख मार्गो से होते हुए गायत्री मंदिर पहुंचेगी। इसके बाद रात्रि में सत्यनारायण कथा होंगी। 21 मई तक चलने वाली सत्यनारायण कथा के दौरान विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा। समिति द्वारा गांव के प्रत्येक घरों में जाकर कथा में आने का आमंत्रण दिया जा रहा है। श्री बिलगया ने कहा की कथा के समापन अवसर पर गौ माता को राष्ट्रीय प्राणी घोषित करने की मांग को लेकर ग्राम वासियों द्वारा प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन भी सौपा जाएगा।
समिति ने बताया समस्त ग्रामवासी प्रतिदिन प्रातः 5:30 से 6:30 बजे तक प्रभात कीर्तन एवं नगर भ्रमण करेंगे। इसके बाद 7 से 8:30 बजे तक व्यायम, योग, ध्यान, साधना गायत्री मंदिर परिसर में होगा। सुबह 9 से 10 बजे तक ग्राम स्वच्छता जिसमें अपने -अपने घरों के आसपास, गलियों में स्वच्छता करना एवं स्वच्छता के लिये प्रेरित करना। ग्राम में जनजागरण अभियान संपर्क टोली बनाकर गौ पालन, गौ संवर्धन एवं गौ माता को राष्ट्रीय प्राणी घोषित करने हेतू घर-घर, द्वार-द्वार संपर्क संवाद किया जाएगा। इसके बाद शाम 6 बजे किसी एक परिवार में संध्या उपसाना आरती प्रार्थना करने के उपरांत उसी परिवार में अथित्य बंधुओं का भोजन प्रसादी भी होगा,जो कि 8 बजे तक संपन्न होगा। रात्रि 8:45 से गायत्री मंदिर परिसर में ही पाँच दिवसीय सत्यनारायण कथा रात्रि 10 बजे तक होगी। 21 मई दिन रविवार को सत्यनारायण भगवान की पांच दिवसीय कथा का समापन प्रसाद वितरण के साथ किया जाएगा। इस दौरान गौ माता को राष्ट्रीय प्राणी घोषित करने की मांग को लेकर ग्राम वासियों द्वारा प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा जाएगा। तत्पश्चात् गौ ग्राम सास्कृतिक संरक्षण समिति अपने अभियान को विभिन्न ग्रामों में संपादित करेगी ।
—जुलाई में होगा रामचरितमानस पंच कुण्डीय यज्ञ–
स्थान – रानीपुर बोरी वाले बाबा की तप स्थली
गौ माता को राष्ट्रीय प्राणी घोषित करते हुये, खोया हुआ सम्मान वापस दिलाने को लेकर आगामी 18 जुलाई से 18 अगस्त तक रामचरितमानस पाँच कुण्डीय यज्ञ किया जाएगा, जो बैतूल जिले के इतिहास में सबसे अधिक समय तक चलने वाला यज्ञ होंगा। इस यज्ञ प्रचार प्रसार के लिए जनजागरण अभियान संचालित किया जाएगा। इस आयोजन में गौ ग्राम संस्कृति संरक्षण समिति एवं समस्त ग्रामवासी, समस्त सामाजिक, धार्मिक संगठन का सहयोग रहेगा।