scn news india

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में सीमांकन संबंधी आवेदनों पर भी होगी कार्रवाई

Scn news india

अनुराग मिश्रा जिला ब्यूरो 

बैतूल-कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने सोमवारको समयावधि अंकित पत्रों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को विभागवार सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों के निराकरण की भी समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री बैंस ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 2.0 के आवेदनों का त्वरित निराकरण करने तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों की मरम्मत दस दिनों में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों से कहा कि सीमांकन को भी मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 2.0 में जोड़ा गया है, इसलिए उसके भी सभी आवेदन प्राप्त कर त्वरित कार्रवाई की जाए।