कु गरिमा कड़वे 99% अंकों के साथ विदर्भ में टापर
दीनू पवार की रिपोर्ट
- कु गरिमा कड़वे 99% अंकों के साथ विदर्भ में टापर
- बड़ी बहन महिमा कड़वे भी पांच साल पूर्व रह चुकी है विदर्भ टापर
- आईआईटी मुम्बई से एरोनॉटिक्स में इंजीनियरिंग करना चाहती है कु गरिमा
नागपुर। नागपुर निवासी श्रीमती मंजुश्री कड़वे और श्री मदन कड़वे की सुपुत्री कु गरिमा कड़वे ने सीबीएसई हाई स्कूल परीक्षा 2023 में 99% अंकों के साथ विदर्भ में टाप किया है।
कु गरिमा कड़वे चंदा देवी सराफ स्कूल नागपुर की दसवीं कक्षा की छात्रा है। ज्ञात हो 5 वर्ष पूर्व आपकी बड़ी बहन महिमा कड़वे द्वारा भी विदर्भ में टाप किया गया था। कु गरिमा के नानाजी रोंढा बैतूल से संबंद्ध है और नागपुर में सम्मान जनक पद पर सेवारत रहे हैं।
अपनी बड़ी बहन महिमा कड़वे को अपना आदर्श मानने वाली कु गरिमा पुराने प्रश्न पत्रों को हल करने, शिक्षकों के मार्ग दर्शन में पढाई करने और रोज 4 घंटे अभ्यास करने को अपनी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका मानती है।
कु गरिमा की सफलता से घर -परिवार, समाज, शाला और स्वयं नागपुर भी गौरवान्वित महसूस कर रहा है।