औपचारिकता बनकर रह गए जन सेवा शिविर – पार्षद वंदना नितेश साहू

Scn news india

ब्यूरो मोहम्मद अफसर 

  • औपचारिकता बनकर रह गए जन सेवा शिविर पार्षद वंदना नितेश साहू।
  • नगर पालिका पार्षद ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अधिकारी के नाम एसडीएम ऑफिस के बाबू को सौंपा ज्ञापन की कार्यवाही की मांग।

मुलताई।नगर पालिका परिषद शहरी गरीबी उपशयन विभाग की सभापति महावीर वार्ड की पार्षद वंदना नितेश साहू ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान पर सवाल उठाते हुए लोगो की समस्या के समाधान के लिए तहसील कार्यालय में एसडीएम की अनुपस्थिति में बाबू को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

पार्षद वंदना नितेश साहू ने बताया कि 6 माह पूर्व भी जन सेवा शिविर लगाया गया था,जिसमे उनके वार्ड से 170 आवेदन जमा किए गए थे,जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।

वार्ड की गरीब जनता आज उनसे सवाल कर रही है,वही प्रदेश के मुख्यमंत्री घोषणा कर जनता को गुमराह कर रहे है। गरीब जनता घर मकान पट्टे के लिए परेशान हो रही है। अगर समस्या का समाधान नही किया जाता है तो,उनके द्वारा आगामी समय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

नपा सभापति वंदना नितेश साहू