scn news india

मुख्यमंत्री विवाह कन्यादान की राशि का चेक हितग्राही से लिया वापस -सचिव पर आरोप

Scn news india


राज किशोर पटेल

मुख्यमंत्री विवाह कन्यादान की राशि का चेक हितग्राही से लिया वापस
जनपद अध्यक्ष पर कन्या विवाह योजना की राशि के चेक को हितग्राही को बिना जानकारी के बैंक मे जमा करने के लगे आरोप को जनपद सदस्य ने निराधार बताया

अभी हाल ही मंडला जिले मे हुए मुख्य्मंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सैकड़ो जोड़ो की शादियां हुई थी, वहीं मंडला जिले के बिछिया जनपद के अंतर्गत का एक मामला सामने आया था जिसमे जनपद अध्यक्ष सकूना उइके के ऊपर ये आरोप लगा था की एक हितग्राही सोनिया पिता रतन मसराम का 49 हजार का चेक जनपद अध्यक्ष के द्वारा हितग्राही को बिना बताए बैंक मे जमा कर दिया गया है!

जब यह मामला  न्यूज चैनल के संज्ञान मे आया तो हमने इसकी पड़ताल की और हम पहुचे राता ग्राम पंचयात फिर हम हितग्राही सोनिया से इस मामले के बारे मे पूछा तो उन्होंने  बताया की मेरा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना मे मेरा रजिस्ट्रेशन हुआ था पर मेरी तबियत खराब होने की वजह से मे शादी मे नहीं पहुंच पाई थी,मुझे 49 हजार का चेक भी मिला था मेने खुद बैक मे उसको जमा की थी इसके बाद कुछ दिनों के बाद ग्राम पंचायत राता के सचिव के द्वारा बैक से चेक लेकर जनपद पंचयात मे जमा करा दिया, ज़ब सचिव से पूछा गया तो सचिव का कहना था की आप शादी मे नहीं पहुचे इसलिये आपका चेक कैंसल हो गया है,
पड़ताल के द्वारान इसी मामले को लेकर हमने जब जनपद अध्यक्ष सकूना उइके से बात की तो उनका कहना था की जो मुझपर आरोप लगाया जा रहा है वो निराधार है मुझे बदनाम करने की सोची समझी साजिश है!

 

सोनिया मसराम हितग्राही ग्राम पंचयात राता

जनपद अध्यक्ष सकूना उइके