अब पशुओं को मिलेगी घर पहुंच उपचार सेवा जिले को मिले 11 चलित पशु चिकित्सा ईकाई वाहन
विशाल भौरासे की रिपोर्ट
- अब पशुओं को मिलेगी घर पहुंच उपचार सेवा
- जिले को मिले 11 चलित पशु चिकित्सा ईकाई वाहन
बैतूल,अब जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं के बीमार होने पर उन्हें विकासखंड या जिला मुख्यालय के पशु चिकित्सालय तक लेकर आने की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। गौपालन को प्रोत्साहन तथा लाभ का धंधा बनाने की कड़ी में द्वार-द्वारा पशु चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गौ रक्षा संकल्प सम्मेलन के माध्यम से चलित पशु चिकित्सा ईकाई वाहन 12 मई को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के पशु पालक किसानों को समर्पित किए गए हैं।
उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी डॉ. विजय पाटिल से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल जिले को प्रत्येक विकासखंड में एक एवं जिला मुख्यालय में दो सहित कुल 11 एंबुलेंस प्राप्त हुई हैं। इन एंबुलेंसों के माध्यम से जिले के ग्रामों में भ्रमण कर पशु चिकित्सा संबंधी सुविधाएं पशुपालकों को उपलब्ध कराई जाएगी।
पशु चिकित्सा वाहन में एक पशु चिकित्सक, डिप्लोमाधारी सहायक पशु चिकित्सक तथा गौसेवक (ड्राइवर) रहेंगे। वाहन में आवश्यक औषधियां, रोग जांच संबंधी उपकरण, माइनर शल्य क्रिया हेतु उपकरण, गौ-भैंसवंशीय पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान हेतु सामग्री उपलब्ध रहेगी। पशुपालक 1962 टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर पशु चिकित्सा एवं कृत्रिम गर्भाधान सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। उक्त सेवाओं हेतु शुल्क राशि 150 रुपए प्रति पशु देय रहेगी।