अवैध शराब की तस्करी करता शातिर घोडा पकड़ाया

Scn news india

ब्यूरो मोहम्मद अफसर।

  • सही सूना आपने ये वही घोडा है जो अवैध शराब का परिवहन करते पकड़ाया 
  • प्रशिक्षित इतना की पकडे जाते ही जमीन पर लेट सामान गिरा भाग जाता है। 
  • आज पकड़ा गया। 

बैतूल जिले के मुलताई थाना अंतर्गत प्रभात पट्टन में पुलिस टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक आरोपी अंकुश बंजारे को गिरफ्तार किया,साथ ही घोडे की पीट पर लाद कर लाई जा रही अवैध महुआ शराब सहित घोड़े को जप्त किया है। बताया जा रहा है पिछले काफी वर्षो से प्रभात पट्टन क्षेत्र में प्रशिक्षित घोड़ों से अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इन प्रशिक्षित घोड़ों को पुलिस पकड़ती है तो घोड़े जमीन पर लेट कर पीठ पर रखा सामान गिरा देते है।

मुलताई थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा पकड़े गए घोड़े की पीट पर रखे दो ट्यूब में 60 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त कर आरोपी पर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) की कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा, उप निरीक्षक कमल सिंह, उत्तम मस्तकार, प्रधान आरक्षक विनय जैसवाल, निलेश सोनी,आरक्षण तिलक,प्रदीप, संजय बेन,सैनिक दीपक रघुवंशी की अहम भूमिका रही।