ब्रेकिंग न्यूज़ – सुचना -अज्ञात महिला का मिला शव पुलिस जुटी जांच पर
ब्रेकिंग न्यूज़
राज किशोर पटेल
अज्ञात महिला का मिला शव
पुलिस जुटी जांच पर
बिछिया – ग्राम कोको हालोन नदी पुल के पास नदी में एक अज्ञात महिला का शव देखा गया। जिसकी उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष हैं बदन में काली शर्ट, काला नेकर , एक पैर में सफेद पिंक कलर का जूता पहने हुए हैं। थाना बिछिया में मर्ग क्रमांक 00/23 धारा 174 जा. फौ. का कायम किया जाकर जांच में लिया गया है। अज्ञात शव की शिनाख्त की जा रही है जिस किसी व्यक्ति को इस संबंध मैं कोई जानकारी होने पर थाना बिछिया ,कंट्रोल रूम मंडला को सूचित करें।