scn news india

पक्षियों को बचाने हर नागरिक आगे आए प्रवासी पक्षी दिवस मनाया गया

Scn news india

योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो 

मण्डला – 13 मई को विश्व प्रवासी पक्षी दिवस का आयोजन प्रजापति ब्रह्मा कुमारी आश्रम में चल रहे समर कैंप में मुख्य अतिथि ब्रह्मा कुमारीज मंडला क्षेत्र का संचालिका राजयोगिनी ब्रह्मकुमारीममता दीदी के द्वारा मिट्टी के सकोरे में पानी देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया शहर में लगभग 100 स्थानों पर मिट्टी के पात्र रखे जाएंगे इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी ओम लता दीदी के द्वारा छात्रों को प्रकृति को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने की अपील की कार्यक्रम में इको क्लब प्रभारी आरके छतरी ने छात्र एवं छात्राओं को प्रवासी पक्षी की जानकारी देते हुए अवगत कराया भारत में विश्व से लगभग 250 प्रजातियों के पक्षी का आगमन हमारे देश में होता है और यह पक्षी अपने जीवन काल में एक मेहमान की तरह आते हैं।

और वापस चले जाते हैं आने के मुख्य कारण हैं कि भारत इन पक्षियों के लिए एक बेहतरीन स्थल है जहां पर भी अपने बच्चों को जन्म देते हैं पालते हैं और उनका संरक्षण कर वापस हो जाते हैं भारत एक विश्व का जैविक तंत्र का सबसे बड़ा रहवासीस्थल है जो दुनिया के अनेक पक्षियों का आश्रय स्थल होता है क्योंकि यहां पर अनेक नम भूमि जलाशय नदी पोखर तलाव एवं जलीय जीव तत्र उपस्थित है जो इन पक्षियों का भोजन आवास है इस अवसर पर छात्र एवं छात्राओं को पर्यावरण को बचाने एवं पक्षियों के बचाने के लिए ममता दीदी के द्वारा छात्रों को लाइव शपथ भी दिलाई गई कार्यक्रम में बीके भाई प्रिंस कौशल सरोज बहन ज्योति बहन उषा आकांक्षा एवं लताबहन उपस्थित होकर कार्यक्रम में विशेष योगदान दिया