पवार समाज की बेटियों ने किया समाज का नाम रोशन
दीनू पवार की रिपोर्ट
सांईखेड़ा:- नवोदय/सीबीएसई हाई स्कूल/ हायर सेकेण्डरी परीक्षा -2023 में पवार समाज की बेटियों का बेहतर प्रदर्शन रहा
1. कु जानवी चितेश्वर ढोले, काटोल, 96.8%
2. कु जीविका पवार,राजेन्द्र पवार,मुलताई, 96.6%
3. कु कोमल पवार,( कृतिका) श्रीमती पिंकी, श्री देवराव पवार, पोहर, मुलताई, 95.2%
4. कु हिमांशी डोंगरदिये, अनामिका-सतीश डोंगरदिये, बैतूल, 94.4%
5. कु खुशी रामकिशोर खवसे महू 94.4%
6.कु हर्षिता पवार, रेखा-राजू पवार, साईंखेड़ा, नवोदय हाई स्कूल 93.80
(प्रभातपट्टन स्कूल टापर)
7.कु तनुश्री घागरे, माता पिता- ममता- गजेन्द्र घागरे, पांढुर्णा 93.4%
8. कु संस्कृति पवार 89%
9. कु कनिका पवार, ज्योति -नरेश पवार, भोपाल, 85.6%
10. कु लीना पाठेकर, श्रीमती संगीता श्री पवन पाठेकर, मुलताई, 85.2%
11. कु इशिता धारपुरे, वीणा- राजू धारपुरे, बड़चिचोली, 85%
सभी प्रतिभाओं को बधाई। आप सभी को प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र शीघ्र ही भेजे जायेंगे।
प्रायोजक- अस्मिता वेलफेयर भोपाल