सांईखेड़ा पुलिस ने किया चोरी का खुलासा दो आरोपियों को धरदबोचा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की थी घेरा बंदी
दीनू पवार की रिपोर्ट
सांईखेड़ा :- सांईखेड़ा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जानकारी के अनुसार 12 मई को ग्राम गौला निवासी राजेश बारस्कर ने अपने खेत से मोटर और वायर केबल चोरी हो जाने की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई थी जिसके बाद सांईखेड़ा पुलिस हरकत में आई और सीसीटीवी के आधार पर दबिस देकर गजानंद पाटनकर निवासी गौला और भाऊराव लोखंडे निवासी गौला को हिरासत में लेकर उनके पास से सामग्री जप्त की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रविकांत डहेरिया प्रीतम सिंह रामकृष्ण सिलारे बलवीर मर्सकोले सुखराम पवार विनोद साहू अविनाश चौरे नितेश सिरियाम नरेन्द्र कुशवाह संतराम उईके और सैनिक मुंसीलाल का सहयोग रहा।