झुलसाने वाली गर्मी दोपहर सड़के रही सुनी

Scn news india

मनोहर

भोपाल -प्रदेश में अब गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिया है। और झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है। आज  खरगोन जिला प्रदेश में सबसे गर्म रहा। जहाँ तापमान 46 डिग्री के पार रिकॉर्ड किया गया। वहीं रतलाम, धार और शाजापुर में हीट वेव तो ग्वालियर-भोपाल में लू चली। गर्म हवा के थपेड़ों से बचने लोगों ने दोपहर में बाहर निकलने से परहेज बरता। सड़कें सूनी रहीं।

अन्य शहरों की बात करें तो तापमान ग्वालियर में 44.5, भोपाल में 43.2, इंदौर में 42.7 और जबलपुर में 41.1 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश के लगभग सभी शहरों में पारा 40 डिग्री से ज्यादा ही रहा। मई महीने में पहली बार ग्वालियर, धार, गुना, शाजापुर, दमोह और खजुराहो में पारा 44 डिग्री के पार पहुंचा है। रतलाम में 4 मई को तापमान 36.2 डिग्री था, जो 12 मई को 45.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। तीन दिन में ही मध्यप्रदेश के तापमान में औसतन 5 से 10 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो चुकी है।