scn news india

मल्टीटेलेंट प्रणय वराठे -खेल के साथ पढाई में भी अव्वल -A1 in 12th

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

प्रतिभा किसी चीज की मोहताज नहीं होती। देरसबेर ही सही पर जब निखार कर सामने आती है। तो लोगों के किसी जादू से कम नहीं होती। बैतूल की माटी के उभरते युवा खिलाड़ी प्रणय वराठे भी इसी मिरिकल की तरह है। खेल प्रशिक्षक शिक्षक कैलाश वराठे एवं शौर्य स्पोर्ट्स नर्सरी की डॉयरेक्टर श्रीमती नीता वराठे के पुत्र  प्रणय ने जहाँ खेलों के अपनी छाप छोड़ी है वही बारव्ही की परीक्षा में भी बाजी मार A1 in 12th की उपलब्धि हासिल की है। बता दे की प्रणय  ने हाई लेवल पर बैडमिंटन खेला है गोपीचंद अकादमी में प्रतिभा खोज में सेलेक्ट हुआ और 12नेशनल खेले । जो इस आयु वर्ग में अब तक का सर्वश्रेष्ठ रिकार्ड है। 

आम अभिवावकों के लिए भी प्रणय एक प्रेरणाश्रोत है। की खेल के साथ भी पढ़ाई में अच्छे परिणाम हासिल किये जा सकते है। प्रणय की इस उपलब्धि पर उनके माता पिता के अलावा परिजनों व् इष्टमित्रों ने उन्हें बधाई दी है। और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। एससीएन न्यूज इंडिया परिवार भी प्रणय को बधाई प्रेषित करता है।

क्या कहना है शौर्य स्पोर्ट्स नर्सरी बैतूल की डॉयरेक्टर श्रीमती नीता वराठे का 

आप सभी पैरेंट्स से हम अपना पर्सनल अनुभव शेयर कर रहे है ।
जिस किसी को भी ऐसा लगता है की पढ़ाई और खेल साथ साथ नही हो सकता , क्यूंकि पढाई ज्यादा जरूरी है और बड़ी क्लास में प्रेशर बहुत होता है ।
प्लीज इस सोच को बदलिए ,पढ़ाई के साथ फिजिकल एक्टिविटी भी जरूरी है ।और अगर हम इसकी इंपोर्टेंस समझे तो दोनो साथ में हो सकती है ।
प्रणय जैसे कितने ही बच्चे है जिन्होंने ये साबित किया है ।

आप सभी जानते है की प्रणय ने हाई लेवल पर बैडमिंटन खेला है गोपीचंद अकादमी में प्रतिभा खोज में सेलेक्ट हुआ और 12नेशनल खेले ।
पढ़ाई में भी एनडीए की कोचिंग के साथ A। पोजीशन PCM 12th में ,। हर बच्चे को पॉजिटिव माहौल दीजिए उन्हें खेल से जोड़िए ।