हर्षिता का सुयश – पवार समाज को किया गौरवान्वित

Scn news india

दीनू पवार की रिपोर्ट 

  • कु हर्षिता पवार के नवोदय हाई स्कूल परीक्षा-2023 में 93.80 % अंक
  • नवोदय प्रभातपट्टन में हर्षिता सबसे अधिक अंकों के साथ प्रथम स्थान पर
  • पूर्व जनपद सदस्य श्रीमती रेखा राजू पवार साईखेड़ा की बिटिया है हर्षिता

सांईखेड़ा :- नवोदय के हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी परीक्षा-2023 के परिणाम घोषित हो चुके हैं। कु हर्षिता पवार आत्मजा श्रीमती रेखा पवार श्री राजू पवार साईंखेड़ा द्वारा नवोदय हाई स्कूल परीक्षा 93.80 % अंकों के साथ उत्तीर्ण करते हुए नवोदय प्रभातपट्टन में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है।

कु हर्षिता की इस शानदार उपलब्धि पर स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं समेत पवार समाज के लोगो ने उसे बधाई व हार्दिक शुभकामनाएँ दी एवम उसे
प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जा रहा है।