कर्नाटक चुनाव रिजल्ट आज
मनोहर
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मत गणना आज होगी। और शाम तक स्थिति पूरी साफ़ हो जायेगी। की जनता ने इस बार किसे चुना है। कर्नाटक में सत्तारूढ़ बीजेपी, विपक्षी कांग्रेस और कुमारस्वामी की जनता दल सेक्यूलर (जेडीएस) में मुख्यतौर पर मुकाबला है। वहीँ एग्जिट पोल की मानें तो ज्यादातर सर्वे में कांग्रेस को जीत का दावेदार बताया गया है। और बीजेपी के हाथ से सत्ता जाते हुए दिख रही है। इसी के साथ जोड़ तोड़ और राजनैतिक समीकरण साधने की भी अंदरूनी कवायतें भी तेज हो गई है। लेकिन सभी फिलहाल अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे है। मतगणना के लिए 36 केंद्र तैयार किए गए हैं। सुबह आठ बजे वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी और दोपहर तक राज्य में बनने वाली अगली सरकार की तस्वीर साफ हो जाएगी।