चोरी की मोटर साइकिल से अवैध शराब का परिवहन कर रहे दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Scn news india

ब्यूरो मोहम्मद अफसर

  •  चोरी की मोटर साइकिल से अवैध शराब का परिवहन कर रहे दो आरोपीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  • 60 लीटर शराब सहित चोरी की 4 मोटर साइकिल की गई जप्त।

बैतूल जिले के मुलताई से पुलिस ने चोरी की मोटर साइकिल से अवैध शराब का परिवहन कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना लाया।

नगर में मोटर साइकिल चोरी की घटना लगातार हो रही थी,जो पुलिस के लिए एक चैलेंज बन गया था। बताया जा रहा है कि पुलिस ने खंबारा टोल नाके के पास से दो आरोपियों को चोरी की मोटर साइकिल सहित 60 लीटर अवैध शराब परिवहन करते आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की गई तो पता चला कि मुलताई के विभिन स्थानों से मोटर साइकिल चोरी की थी।

एस आई मंडलोई ने बताया कि दोनो आरोपियों के बताए अनुसार मुलताई के भगत सिंह वार्ड स्थित घर से चोरी की गई मोटर साइकिल जप्त की गई है,वही अवैध शराब बरामद होने पर आरोपियों पर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है।

आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

एस आई मंडलोई