खबर का हुआ असर -साईंराम मैरिज गार्डन पर नपा ने ठोका दस हजार का जुर्माना, गंदे पानी की बदबू से परेशान थे वार्डवासी

Scn news india


मुलताई ब्यूरो मोहम्मद अफसर

बैतूल जिले के मुलताई से नगर के नेहरू वार्ड में स्थित दुर्गा मंदिर के पास कई दिनों से साईंराम मैरिज गार्डन से निकासी का गंदा पानी जमा हो रहा था,जिससे सारे वार्डवासी परेशान थे। जिनके द्वारा नपा में सीएमओ के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया था। जिस खबर को एससीएन न्यूज इंडिया ने प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था ।

जिस पर नगर पालिका सीएमओ नितिन कुमार बिजवे द्वारा मैरिज गार्डन के संचालक की समझाइश दी गई थी।और गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था बनाने को कहा गया था।

बदबूदार गंदे पानी के कारण वार्ड में बीमारियां फैलने का डर बन गया था। जिसको लेकर शुक्रवार को वार्ड पार्षद रितेश विश्वकर्मा नगर पालिका सीएमओ नितिन बिजवे एवं कर्मचारियों के द्वारा मैरिज गार्डन संचालक पर 10,000 जुर्माना लगाया गया एवं सीएमओ द्वारा गंदे पानी की निकासी करने के लिए नोटिस जारी किया गया।

सीएमओ नितिन कुमार बिजवे ने बताया कि साईंराम मैरिज गार्डन के संचालक द्वारा 3 दिनो में पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं की जाती है तो मैरिज गार्डन को सील करने की कार्यवाही की जाएगी।