न्यू बहु उद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी,,,,

Scn news india

संतोष प्रजापति की रिपोर्ट बेतूल

न्यू बहु उद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी,,,,
हड़ताल का आज पांचवा दिन संघ के द्वारा विशाल,रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

बैतूल। न्यू बहु उद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने अपनी 12 सूत्रीय मांगों के समर्थन में सोमवार 8 मई से अनिश्चित कालीन हड़ताल का शंखनाद कर दिया है।तथा आज अनिश्चितकालीन कालीन हड़ताल का पाचवा दिन है जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र बैतूल के सामने धरना स्थल से संघ ने हड़ताल शुरू करते हुए मांगे माने जाने तक हड़ताल जारी रखने का आव्हान किया,है।
संगठन की प्रमुख मांगो में वेतन विसंगति, पद नाम परिवर्तन, संविदा कर्मचारियों का नियमितिकरण, विभागीय प्रशिक्षण प्राप्त कर्मचारी को उस पद का प्रभार दिए जाने, एएनएम, एमपीडब्ल्यू को अतिरिक्त टीबीए, 15 हजार इंसेंटिव दिया जाए, अनमोल एमपी सार्थक एवं एनसीडी एप का कार्य अन्य स्त्रोत से कराए जाने की मांग की। कर्मचारियों का कहना है कि एएनएम, एमपीडब्ल्यू पर पूर्व से ही सभी राष्ट्रीय कार्यक्रम का उत्तर दायित्व है।

कर्मचारियों ने एएनएम, एलएचवी को नरसिंग कैडर में रखे जाने सहित अन्य मांगों को भी प्रमुखता से उठाया। न्यू बहू उद्देश्य स्वास्थ्य कर्मी संघ,बैतूल के बैनर तले आज विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें संघ के पुरुष एवं महिलाओं ने रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉक्टर जगदीश घोरे द्वारा धरना स्थल पर पहुंचकर बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा की जाएगी जा रही है अनिश्चित कालीन हड़ताल के बारे में चर्चा के दौरान बताया कि संघ द्वारा जो प्रमुख मांगे रखी गई है वह निश्चित रूप से जायज है तथा सरकार को इन मांगों पर विचार कर इन्हें पूरी करना चाहिए

ज्ञात रहे कि पूर्व में भी बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वाराअनेको माध्यम से शासन एवं प्रशासन का संगठन की जायज मांगो की ओर ध्यान आकर्षित किया गया था किंतु प्रशासन की हट धर्मिता के कारण संगठन की मांगों पर किसी प्रकार से सहानुभूति पूर्वक विचार नही किया गया है। जिसके कारण मजबूर हो कर संगठन को हड़ताल पर जाने विवश होना पड़ा। आगे बताया गया है कि जब तक सरकार द्वारा उनकी मांगों को स्वीकार नहीं किया जाता तब तक वे अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखेंगे।