छत्रिय कलचुरी समाज ने कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम का पुतला जलाया और विरोध प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
संतोष प्रजापति की रिपोर्ट बैतूल
बैतूल हैहय वंश का एक बहुत बड़ा समाज विभिन्न उपवर्गों के रूप में संपूर्ण भारत वर्ष सहित विश्व के कई देशों में लगभग 15 करोड़ से अधिक की आबादी में निवासरत हैं। जो भगवान सहस्त्रबाहु के प्रति आस्था एवं विश्वास रखते हुए अपने समाज के आराध्यदेव इष्टदेव भगवान सहस्त्रबाहु जी की पूजा अर्चना कई पीढ़ियों से करते चले आ रहे हैं। यह कि धीरेंद्र कृष्ण गर्ग एक कथावाचक है जिसकी कथा वाचन का प्रचार प्रसार टेलीविजन तथा सोशल मीडिया के माध्यम से किया जाता है जिसकी कथा आम जनता भी व्यक्तिगत रूप से सुनती है।
कथा वाचक द्वारा जानबूझकर मिथ्या कथा का वाचन कर वीडियो बनाकर उसका प्रचार-प्रसार टेलीविजन व सोशल मीडिया के माध्यम से करते हुए धार्मिक आस्था का अपमान कर लोक शांति भंग करने का प्रयास किया गया है जिस कारण से आज जिले के छत्रिय कलचुरी समाज ने कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम के खिलाफ जम के नारेबाजी की और उनका पुतला दहन किया काफ़ी आक्रोशित समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा और कलेक्टर महोदय को भी ज्ञापन सौंपकर उचित कार्यवाही करने की मांग की है यह की धीरेन्द्र कृष्ण गर्ग द्वारा हैहय क्षत्रिय कलचुरी समाज और उनके इष्टदेव भगवान सहस्त्रबाहु के प्रति अपमानजनक एवं निंदनीय तथा धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला प्रवचन कहा गया है,
तथा उक्त प्रवचन का वीडियो रिकार्डिंग करके सोशल मीडिया फ़ेसबुक के माध्यम से प्रचारित व प्रसारित किया गया है। उक्त मिथ्या कथन मान हानिकारक, अपमानजनक व धार्मिक भावनाओं को भड़काने के उद्देश्य तथा समाज में विद्वेष फैलाने वाला मान हानिकारक कथन करते हुए लोग शांति भंग करने के उद्देश्य से किया गया है।
सहस्त्रबाहु जी का अपमान करने वाले कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण गर्ग के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें कार्यवाही नहीं की जाती तो भगवान सहस्त्रबाहु के माननेवाले हैहय क्षत्रिय समाज सहित सभी क्षत्रिय समाज उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसमें अगर किसी भी प्रकार के जान माल का नुकसान होगा तो उसकी सम्पूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी