शिकायत निवारण शिविर का आयोजन -शिकायतों का शिविर के माध्यम से निराकरण
संतोष प्रजापति की रिपोर्ट बैतूल
एसडीओपी सृष्टि भार्गव द्वारा बताया गया कि,बैतूल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में शिकायत निवारण शिविर का आयोजन जिले के प्रत्येक थानों में किया जा रहा है जिसका उद्देश्य यह है कि आम जनता के दिल में,पुलिस के प्रति जो भय बना हुआ है वह आपसी,संवाद से दूर हो तथा छोटी-छोटी शिकायतों का शिविर के माध्यम से निराकरण हो।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस,बैतूल कार्यालय में शिकायत निवारण शिविर लगाकर,जन सामान्य की शिकायतों का किया गया निराकरण खबर मध्य प्रदेश के जिला बैतूल से आज अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कार्यालय,बैतूल में शिकायत निवारण शिविर लगाकर बैतूल, की सी एम हेल्पलाइन/परिवार परामर्श केंद्र/सामान्य शिकायत निराकरण हेतु शिकायत निवारण शिविर लगाया गया जिसमे विभिन्न प्रकार की प्रमुख प्शिकायतों को चिन्हित किया गया जिसमे से सीएम हेल्पलाइन शिकायत, परिवार परामर्श शिकायत एवं सामान्य शिकायतों का तत्काल निराकरण किया गया इसके अतिरिक्त अन्य शिकायतों के संबंध में जांच कर्ता अधिकारियों को उचित निर्देश दिए गए।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बैतूल सृष्टि भार्गव थाना गंज प्रभारी एबी मर्सकोले कोतवाली प्रभारी अजय सोनी पाडर चौकी प्रभारी दीक्षित थाना,बैतूलबाजार प्रभारी द्वारा सभी उपस्थित आवेदकों की शिकायत सुनी गई।
सीएम हैल्प लाईन की शिकायतो,का संतुष्टि के साथ निराकरण किया गया। पारिवारिक शिकायत के प्रकरण में,सुनवाई की गई,सामान्य शिकायत भी आई जिनके निराकरण हेतू, विवेचकों को समझाइश दी गई।