जेएनयू के छात्रों का दल पहुंचा शहीद स्तंभ पर मुलताई
ब्यूरो मोहम्मद अफसर मुलताई
बैतूल जिले के मुलताई से भारत बचाओ, फ़ासिज़्म हटाओ अभियान के तहत जेएनयू के छात्र डॉ सुशील कुमार, दीपक पटेल, धनराज और शादाब खान हैदराबाद से विभिन्न जिलों से होते हुए वाहन यात्रा करते हुए मुलताई पहुंचे।
जहां किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुनीलम एवं जिलाध्यक्ष जगदीश दोड़के नेतृत्व में छात्र नेताओं का स्वागत किया गया। उन्होंने बस स्टैंड स्थित शहीद किसान स्तंभ पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित की।
प्रेस को संबोधित करते हुए डॉ सुशील कुमार एवं अन्य छात्र नेताओं ने कहा कि आगामी 27 – 28 मई को हैदराबाद में देशभर के युवा और छात्र नेताओं का अखिल भारतीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।
सम्मेलन में देशभर के सैकड़ों महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के छात्र नेता भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन देश के विश्वविद्यालय परिसरों में लोकतंत्र को बचाने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
सम्मेलन के माध्यम से फीस वृद्धि के खिलाफ, सभी शासकीय रिक्त पदों में तत्काल भर्ती करने, शिक्षा में गैर बराबरी, लिंग भेद, सामाजिक भेदभाव, शिक्षा में गैर बराबरी तथा छात्रवृत्ति को बढ़ाने और बचाने को लेकर राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जब देश के किसान सरकार को तीन किसान विरोधी कानून वापस लेने के लिए मजबूर कर सकते हैं तब हमें भी छात्र विरोधी नई शिक्षा नीति में सफलता हासिल होगी।
अभियान में शामिल छात्र नेताओं का स्वागत करने वालों में किसान संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष लक्ष्मण बोरबन, नान्चु अग्रवाल, जसोदा बाई सिमरिया, डखरू महाजन आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।