scn news india

24 वर्ष की उम्र में 17 बार कर चुके है रक्तदान :पवन मालवी

Scn news india

विशाल भौरासे की रीपोर्ट
बैतूल ,के रक्त वीर पवन मालवी 24वर्ष की उम्र में 17बार कर चुके हैं रक्त दान राष्ट्रीय हिंदू सेना के प्रदेश संयोजक समाज सेवी पवन मालवी लगातर 17बार रक्त दान कर चुके है।
आज दिनांक 12/05/23 को एक एक्सीडेंटल केस मे भर्ती मरीज को जब रक्त की आवश्यकता पड़ने पर राठी अस्पताल पहुंचकर उन्होंने रक्तदान किया। पवन मालवी ने बताया की रक्त दान महा दान है हमारे रक्त से किसी की जिंदगी को बचाया जा सके इससे बड़ा पुनीत कार्य कुछ नहीं हो सकता उन्होंने कहा की रक्त दान के लिए सभी को आगे आना चाहिए।हम संगठन के माध्यम से लगातार लोगो में रक्त दान को लेकर जनजागरण करते है । इससे प्रेरित होकर युवा हमारे निवेदन पर रक्त दान करने के लिए सदैव तत्पर भी रहते हैं।