scn news india

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन, शिविर में एसपी ने एक एक कर सुनी लोगों की समस्या

Scn news india

योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो 

मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन द्वारा 10 मई से मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के दूसरा चरण प्रारंभ किया गया है। इसी को लेकर पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा ने जिले के पुलिस के राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को जनसेवा अभियान के दूसरे चरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत प्राप्त होने वाली शिकायतों, आवेदन पत्र, सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का शिविर लगाकर निराकरण करने के निर्देश दिये गये है। जिसके लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला श्री गजेन्द्र सिंह कंवर को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
आज दिनांक 11 मई को मंडला पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण अंतर्गत सीएम हेल्पलाईन एवं आवेदन पत्रों के निराकरण हेतु शिविर का आयोजन पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में किया गया। आयोजित मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में पुलिस अधीक्षक मंडला श्री रजत सकलेचा द्वारा प्रत्येक की समस्या से पृथक पृथक रूबरू होकर उनकी समस्या सुनी एवं शिविर में आये शिकायतकर्ता की समस्याओं को सुनकर सम्बंधित राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को जांच कर त्वरित निराकरण के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

उक्त शिविर में मंडला जिले के अलग अलग अनुभाग से शिकायतकर्ता शामिल हुए जिनकी पुलिस से संबंधित शिकायत लम्बे समय से लम्बित थी पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त शिकायतों को सुनकर उनकी शिकायतों की प्रगति से भी अवगत कराया गया एवं संतुष्टीपूर्वक निराकरण भी किया गया जिनमें जीवन लाल पंद्रे निवासी थाना निवास, सुनिता सुफेलकर निवासी थाना नैनपुर एवं प्रिती यादव निवासी मवई शामिल है। आने वाले आवेदकों के लिए बैठक, स्वल्पआहर एवं पेयजल आदि की उपयुक्त व्यवस्था भी की गई थी।
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत 31 मई तक जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारी प्रतिदिन शिविर का आयोजन कर शिकायतों, आवेदन पत्र और सीएम हेल्पलाइन का निराकरण किया जावेगा। जिसमें राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि प्रतिदिन सी.एम. हैल्प लाईन से संबंधित शिकायतों की स्वयं समीक्षा करते हुए शिकायतकर्ता से विनम्रता पूर्वक चर्चा कर एवं उनकी जो भी शिकायत है पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए शिकायत का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित संतुष्टीप्रद निकाल करते हुये शिकायतकर्ता को की गई कार्यवाही से अवगत करायें।

 

रजत सकलेचा पुलिस अधीक्षक मंडला