त्रिशूल दीक्षा के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया
संतोष प्रजापति की रिपोर्ट बैतूल
बैतूल, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्य अध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया त्रिशूल दीक्षा के कार्यक्रम में सम्मिलित होने बैतूल पहुंचे कार्यक्रम बैतूल जिले की आमला तहसील में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के क्षेत्रीय प्रांतीय और विभागीय अधिकारी भी मंचासीन रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद का उद्देश्य हिंदू मान बिंदुओं की रक्षा करना है हिंदू अर्थात वह जो हीन भावनाओं से ऊपर उठकर हिंदुओं के लिए हमेशा तत्पर रहे । भेदभाव सब छोड़कर समरसता का भाव समाज में बनाए रखे ।
हमारा मंत्र हिंदू ही आगे हे।
बैतूल के आमला में आयोजित हिंदू सम्मेलन में भाग लेने आए प्रवीण तोगड़िया ने ‘द केरला स्टोरी’ पर कहा कि फिल्म बनाते रहेंगे या ऐसी फिल्म बनाना ही न पड़े, ऐसी स्थिति खड़ी करेंगे। लव जिहाद की फिल्म बनाना अर्थात रोग दिखाना है। रोग दिखाने का महत्व है कि रोग खड़ा ही न हो, इसका महत्व है इसलिए लव जिहाद का भोग बनने वाली बहन-बेटियों को बचाने के लिए लव जिहाद के खिलाफ देश में कानून बने ताकि देश में केरला स्टोरी जैसी फिल्म बनाने की स्थिति ही न आए। उन्होंने कहा कि सरकार लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाए। हम पूरे देश में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने का अभियान ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म के साथ-साथ चलाने वाले है।