नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी कर फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले आरोपियों को, 24 घंटे में किया गिरफ्तार
संतोष प्रजापति की रिपोर्ट बैतूल
पुलिस अधीक्षक बैतूल सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रृष्टि भार्गव के मार्गदर्शन में थाना गंज टी आई एबी मर्सकोले एवं सहकर्मी पुलिस द्वारा फरियादी लोकेश कुमार नामदेव पतौआपुरा शाहपुर जिला बैतूल की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए कुल 05 आरोपीगणों विशाल जैसवाल, प्रेमचंद्र जैसवाल, सुशीला जैसवाल, अंजना जैसवाल एवं शुभम जोशी को आवेदक गण से छल कपट और बेईमानी कर कूट रचित दस्तावेज तैयार करके शासकीय नौकरी दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर रूपये हड़प कर लेने की वारदात घटित करने पर गिरफ्तार किया गया।
फरियादी लोकेश कुमार निवासी पतौआपुरा शाहपुर जिला बैतूल मुकेश नामदेव निवासी जिला बैतूल भेसदेही द्वारा गंज थाना बैतूल में लिखित आवेदन प्रस्तुत कर आरोपीगणों विशाल जैसवाल, प्रेमचंद्र जैसवाल, सुशीला जैसवाल, अंजना जैसवाल के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई कि आरोपियों द्वारा शिकायतकर्ताओं से म.प्र. शिक्षा बोर्ड भोपाल में नौकरी लगाने के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी की गई एवं कुल राशि सात लाख अस्सी हजार रु. ( 7,80,000 रू.) हड़प कर लिये है, जिसकी शिकायत पर थाना गंज बैतूल में अपराध क्रमांक 161/ 23 धारा 420, 467, 468, 470, 471, 34 भादवि एवं थाना बैतूल बाजार में अपराध क्रमांक 218/23 धारा 420, 467, 468, 470, 471, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, दौराने विवेचना कार्यवाही करते हुए गंज पुलिस एवं बैतूल बाजार पुलिस द्वारा पाँचों आरोपीगणों को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी विशाल जैसवाल के कब्जे से फर्जी सील, दो मोबाइल फोन, लेपटाप, फर्जी नियुक्ति पत्र एवं अन्य अवैध रूप से तैयार किए गये फर्जी दस्तावेजों को जप्त किया गया है एवं एक अन्य सह आरोपी शुभम जोशी निवासी भोपाल के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कम्प्यूटर सीपीयू एवं प्रिंटर जम किया गया। प्रकरण की अग्रिम विवेचना जारी है। प्रकरण के आरोपी गण को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा हैं