डीजे वाहन की टक्कर से चाचा भतीजे की हुई मौत
ब्यूरो मोहम्मद अफसर।
बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र के दुनावा पुलिस चौकी के ग्राम घाट पिपरिया में सोमलपुर निवासी चाचा भतीजे की डीजे वाहन की टक्कर में मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार दोनों मृतक चाचा और भतीजे बताए जा रहे हैं, जिनके नाम शैलेश साकरे एवं योगेश साकरे जो सोमलापुर के रहने वाले हैं।
यह दोनों अपने अन्य परिजनों के साथ ग्राम घाट पिपरिया कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए हुए थे। जहां से कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने घर निकलने के लिए बाइक लेकर सड़क किनारे खड़े थे, और तभी एक डीजे के वाहन से इनकी टक्कर हो गई ।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि योगेश नामक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि शैलेश को एनएचआई एंबुलेंस के माध्यम से मुलताई अस्पताल पहुंचाते समय उसने भी दम तोड़ दिया।
मुलताई अस्पताल में पदस्थ बीएमओ डॉ अभिनव शुक्ला ने शैलेश को मृत घोषित कर दिया योगेश केशव को डायल हंड्रेड के माध्यम से मुलताई अस्पताल लाया जा रहा है