यात्री ट्रेन की चपेट में आने से पिता और बेटी घायल हुए, इलाज के दौरान पिता की मौत
योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो
मण्डला – बम्हनी बंजर थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरईडोंगरी रेलवे और कजरबाडा के बीच रेलवे ट्रैक पर पिता और बेटी को घायल अवस्था में देखा गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच घायल पिता और बेटी को बम्हनी के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां से डाक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए मंडला जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मंडला आते समय रास्ते में पिता की मौत हो गई। वही घायल बेटी का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को पिता और बेटी सुबह मंडला फोर्ट आने वाली यात्री ट्रेन की चपेट में आने से घायल हुए थे। पिता सुकाली वायाम उम्र 24 वर्ष निवासी तुमरीटोला अपनी साली की शादी में ग्राम कजरबाडा आया हुआ था। इसके बाद रात्रि में ही अपनी 4 साल की बेटी आरवी वायाम को लेकर कहीं चला गया था। सुबह पिता और बेटी रेलवे ट्रैक पर घायल अवस्था में मिले थे फ़िलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी।