नकुल-ऋचा को आशीर्वाद देने पहुंचे कमलनाथ

पूर्व मुख्यमंत्री ने पारिवारिक माहौल में चर्चा कर बिताए खुशी के पल
बैतूल। जिले के जाने-माने नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने वाले डॉक्टर एके पांडे एवं श्रीमती भारती के सुपुत्र चि.नकुल का शुभ विवाह लखनऊ (उत्तरप्रदेश) निवासी शिवनाथ उपाध्याय एवं श्रीमती बीना उपाध्याय की सुपुत्री सौ.कां. रिचा के साथ 6 मई शनिवार को भोपाल में होटल नूर एल सबा में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी पहुंचे। मुलताई विधायक और पूर्व केबीनेट मंत्री सुखदेव पांसे, चंद्रशेखर तिवारी सहित पांडे परिवार के सदस्यों ने इस अवसर पर श्री कमलनाथ की अगवानी की।

इस दौरान पांडे परिवार के सदस्यों ने भी पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत किया। श्री कमलनाथ ने नकुल-ऋचा के विवाह समारोह में लगभग आधा घंटा उपस्थित रहकर दोनों परिवारों के साथ आत्मीयता के पल बिताए और वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान किया। श्री पांसे ने पांडे परिवार के विवाह समारोह में उपस्थित गणमान्य नागरिकों का भी श्री नाथ से परिचय करवाया। पूर्व मुख्यमंत्री ने भी इस दौरान पूरे पारिवारिक माहौल में चर्चा कर खुशी के पल बिताए। पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के विवाह समारोह में पहुंचने से पांडे परिवार और उपाध्याय परिवार अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। विवाह समारोह में आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे सहित अन्य जनप्रतिनिधि, चिकित्सक, व्यापारी, अधिवक्ता, अधिकारी, पत्रकार सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।