scn news india

नारी सम्मान योजना’ की लांचिंग -महिलाओ को प्रतिमाह  1500 रुपए और  घरेलू गैस सिलेंडर 500 रुपए में

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज लाड़ली बहना योजना की तर्ज पर छिंदवाड़ा के परासिया से ‘नारी सम्मान योजना’ लॉन्च करेंगे । इस योजना में  महिलाओ को प्रतिमाह  1500 रुपए और  घरेलू गैस सिलेंडर 500 रुपए में देने का वादा किया गया। कमलनाथ का कहना है कि ये मेरा कथन नहीं वचन है।

‘नारी सम्मान योजना’ के फॉर्म कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता घर-घर जाकर भरवाएंगे। कांग्रेस का कहना है कि मध्यप्रदेश में सरकार बनने के बाद इस योजना का लाभ महिलाओं को मिलने लगेगा। उन्हें न तो कहीं भटकने की जरूरत है, न कतार में लगने की, रजिस्ट्रेशन फॉर्म घर पर ही भरवाकर रसीद दी जाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है कि हम लाड़ली बहना की कॉपी नहीं कर रहे। कांग्रेस ने पहले ही हिमाचल प्रदेश में नारी सम्मान योजना की घोषणा की थी, जिसकी नकल शिवराज सिंह सरकार ने की है।

कांग्रेस का दावा है कि सरकार आने पर कांग्रेस महिलाओं को सालभर के 18 हजार रुपए (1500 × 12) देगी। सिलेंडर पर सालभर में 7200 (600 × 12) सब्सिडी देगी। इस तरह कांग्रेस महिलाओं को सालभर में 25 हजार रुपए की मदद देगी।

आवेदन में यह जानकारी मांगी जाएगी
नारी सम्मान योजना के आवेदन में आवेदक का नाम, पिता/पति का नाम, आधार क्रमांक, समग्र आईडी, आयु, जन्मतिथि, ग्राम पंचायत, जिला एवं किस वर्ग से है यह जानकारी देना होगी।

फॉर्म पर लिखा वचनबद्ध कमलनाथ…
नारी सम्मान योजना के फॉर्म पर फोटो के साथ ही वचनबद्ध कमलनाथ लिखा है। इसके नीचे पूर्व सीएम की तरफ से लिखा गया, ‘मैं कमलनाथ सशक्त बेटी, समृद्ध नारी व नारी सम्मान के लिए मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर पात्रता अनुसार महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपये और घरेलू एलपीजी सिलेंडर 500 रुपये देने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

शिवराज की ‘लाडली बहना योजना’ में पात्र महिलाओं की आयु सीमा 23 से 60 साल है, तो वहीं कमलनाथ का दावा है कि कांग्रेस सरकार बनने पर 18 साल से लेकर 60 साल तक की महिलाये  पात्र होगी।