पुरानी रंजिश को लेकर युवक के साथ की मारपीट, मामला दर्ज
सुनील यादव जिला ब्यूरो
कटनी । माधव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मानसरोवर कॉलोनी के पीछे पुरानी रंजिश के चलते 6 लोगों ने एकराय होकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने पीड़ित फरियादी की शिकायत पर आरोपीगणों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार निशांत मिश्रा पिता प्रेम कुमार मिश्रा उम्र 19 साल निवासी लखेरा अपने निजी कार्य के लिए झिंझरी गया हुआ था तभी वहा पर दो गाड़ी में सवार 6 लोगों नें निशांत कों उठाकर मानसरोवर कालोनी के पीछे ले जाकर बेसबाल के डंडे से मारपीट कर पैर में चाकू मारकर घायल कर दिया गया हैं जिसमें से घायल नें जानकारी में बताया की आकाश विश्वकर्मा और नीरज केतु सहित 4 अन्य लोगों के द्वारा मारपीट की आपराधिक घटना कों अंजाम दिया गया हैं । घायल निशांत मिश्रा नें जानकारी में बताया की युवकों का विवाद उसके साथ घूमने वाले लडको के साथ था जिसके चलते युवकों नें निशांत के साथ मारपीट कर घायल कर दिया । युवक का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा हैं जहॉ उसका उपचार जारी हैं । पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।