scn news india

शराब दुकान खोलने के लिए रखे टपरे को पलटाया इलाके की आक्रोशित महिलाओ ने ,जोरदार विरोध प्रदर्शन

Scn news india

सुनिल यादव जिला ब्यूरो  

कटनी जिले के रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र मंगलनगर रामकृष्ण परमहंस वार्ड के एक प्राइवेट प्लाट में शराब दुकान खोलने के लिए रखे गए टपरे को इलाके की आक्रोशित महिलाओ ने जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए पलटा दिया।

आक्रोशित मंगलनगर इलाके महिलाओ ने बताया की रवि पांडे नामक व्यक्ति के प्लॉट में शराब दुकान खोलने को लेकर एक टपरा रख दिया गया था जिसकी सूचना इलाके में फैलते ही स्थानीय महिलाएं मौके पर पहुंच विरोध किया और महिलाओ ने यह कहा की शहर के मोहल्ला-मोहल्ला क्लीनिक जैसी शराब दुकान खोली जा रही हैं इसी तरह मंगलनगर के रहवासी इलाके में भी शराब दुकान खिलाने के लिए टपरा रख दिया जिससे पूरे इलाके की महिलाओं ने खासा आक्रोश है जिसको लेकर सभी महिलाएं एकत्रित हो टपरे को पलटा दिया गया और जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन कियागया ।