कैसे रखे जाते हैं चक्रवाती तूफानों के नाम

मोचा, तितली, गाजा, हुदहुद, निसर्ग, अंफन तूफानों के इन विचित्र नाम सुनकर कई लोगों को अचरज भी होता होगा, लेकिन क्या आप जानते है इन तूफानों का ऐसे विचित्र नाम कैसे रखा जाता है. बता दें, संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक आयोग और विश्व मौसम संगठन ने साल 2000 में हिंद महासागर में आने वाले तूफानों को नाम देने देने की एक व्यवस्था बना दी गई है।
ऐसे रखे जाते हैं तूफानों नामः
बता दें भारत, मालदीव, बांग्लादेश, श्रीलंका, पाकिस्तान, म्यांमार, ओमान, थाईलैंड, ईरान, कतर, सऊदी अरब, यूएई और यमन इन देशों ने चक्रवाती तूफानों के नामों की एक लिस्ट तैयार की है. ये देश अल्फाबेट के हिसाब से पहले फिर दूसरे फिर तीसरे क्रम में तूफानों के नामकरण करते हैं. उदाहरण के लिए मान लिया कि पहले चक्रवाती तूफान का नाम भारत ने रखा. दूसरे तूफान को पाकिस्तान फिर तीसरे को श्रीलंका को भारत द्वारा दिए गए नाम के हिसाब से. इस तरह पहले सभी सदस्य तूफानों के नाम रखते हैं, इसके बाद फिर से भारत से यह नामकरण शुरू हो जाएगा. इस बार के तूफान का नाम मोचा है. जिसे यमन ने रखा है।