सोमवार के बाद फिर बदलेगा मौसम – बारिश की संभावना के बीच अगले 6 दिन कैसा रहेगा मौसम

भोपाल
– मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
– सोमवार के बाद फिर बदलेगा मौसम
– जानें आने वाले दिनों का हाल
मध्य प्रदेश के मौसम में बार-बार बदलाव का दौर जारी है। ऐसे में मौसम विभाग की ओर से इंदौर संभाग सहित भोपाल, सीहोर,बैतूल,देवास,रतलाम,उज्जैन, शाजापुर व आगर को लेकर सात तारीख तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार इन जगहों में अगले 24 घंटों में कहीं कहीं गरज के साथ बिजली चमकने व गिरने की संभावना है। साथ ही यहां कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज चमके के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं।
इससे पहले शनिवार की शाम को भोपाल के आसमान पर अचानक बादलों ने डेरा डाल लिया, जिसे देखने के पश्चात किसानों के माथों पर चिंता की लकीरें उभर आईं।
वहीं मौसम के जानकारों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में शनिवार को चक्रवात बनने जा रहा है, जो जल्द ही कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित होगा और इसके पश्चात इसके चक्रवाती तूफान में बदलने का अंदेशा है। ऐसे में जहां शनिवार शाम तक कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है तो वहीं इसके बाद कई क्षेत्रों में 7 और 8 मई को बादल छाए रहेंगे। इसके अलावा 8 मई तक प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बादल छाए रह सकते हैं, वहीं कुछ जगहों पर खासकर सागर जिले में बुंदाबादी भी हो सकती है। जबकि गर्मी 15 मई के बाद ही शुरु होने की संभावना है।
वहीं ये बात भी सामने आ रही है कि वर्तमान में कोई मजबूत सिस्टम एक्टिव नहीं है, इसके चलते 8 मई के पश्चात ग्वालियर, इंदौर, भोपाल, जबलपुर समेत कुछ जिलों में तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इससे पहले इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, शहडोल और नर्मदापुरम के जिलों के अलावा गुना-ग्वालियर में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
जानें आने वाले दिनों का हाल-
भोपाल
07 मई को भोपाल का आसमान काफी हद तक साफ रहने की संभावना है।
08 मई को अधिकतम तापमान में हल्की वृद्धि की संभावना के बीच आसमान साफ रहेगा।
वहीं इसके बाद 12 मई तक अधिकतम तापमान में लगातार हल्की वृद्धि की संभावना के बीच आसमान साफ रहेगा।
ग्वालियर
07 मई को ग्वालियर के आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
इसके बाद 08 मई से 11 मई तक अधिकतम तापमान में लगातार हल्की वृद्धि की संभावना के बीच आसमान साफ रहेगा।
जबकि 12 मई को तापमान 11 मई के समान ही रहने का अंदेशा है, वहीं इस दिन भी आसमान मुख्यतः साफ ही बना रहेगा।
इंदौर
07 मई से 12 मई तक हर दिन अधिकतम तापमान में इजाफा देखने को मिलसकता है, जबकि इस दौरान आसमान साफ बना रहेगा। वहीं 11 मई से धूप खिलनी भी शुरु हो सकती है।
जबलपुर
07 मई को जबलपुर का आसमान मख्यतः साफ रहेगा।
वहीं 08 मई से 12 मई तक हर दिन अधिकतम तापमान में इजाफा देखने को मिलसकता है, जबकि इस दौरान आसमान साफ बना रहेगा। वहीं 11 मई से धूप खिलनी भी शुरु हो सकती है।
उज्जैन
अधिकतम तापमान में दिन प्रतिदिन हल्की बढौतरी के बीच 07 व 08 मई को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
वहीं 09 मई को आसमान मुख्यतः साफ रहेगा।
जबकि 10 व 11 मई को तापमान तो एक समान सा ही रहेगा, लेकिन इस दौरान आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।