scn news india

जबलपुर कांग्रेस कार्यालय में तोडफ़ोड़ मामला  आक्रोशित कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन

Scn news india
अनुराग मिश्रा जिला ब्यूरो 
बैतूल। कांग्रेस कमेटी बैतूल द्वारा पुलिस अधीक्षक बैतूल को जबलपुर में बजरंग दल द्वारा कांग्रेस कार्यालय पर हुई तोडफ़ोड़ करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में संगठन के जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया कि 4 मई को जबलपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय जबलपुर में जमकर तोडफ़ोड़ की गई और वहां का प्रशासन मुकदर्शक बनकर सब देखता रहा। अरूण गोठी, धीरू शर्मा और समीर खान ने आरोप लगाया कि भाजपा की प्रदेश सरकार का लोकतांत्रिक मूल्यों पर बिलकुल भी विश्वास नहीं है। इसलिए जनता के बीच खत्म होती लोकप्रियता से बौखलाकर कांग्रेस पर हिंसक हमले कर रही है। जिला मीडिया प्रभारी योगेश गुप्ता ने बताया कि संगठन ने ज्ञापन में मप्र पुलिस प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है।
ज्ञापन सौंपते समय मोनू बड़ोनिया, मोनिका निरापुरे, अशोक निरापुरे, रक्कु शर्मा, अर्जुन वामनकर, सूरज मंडरे, राहुल परते, राहुल लुहाडिय़ा, अशोक नागले, जायदा शेख, हाजी शेख असलम, अनिल मगरकर, बल्लु मालवीय, मिथलेश राजपूत, विजय पारधी सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।