नम आँखों से दी अंतिम बिदाई
तहसील ब्यूरो मोहम्मद अफसर
सड़क दुर्घटना में सेना के जवान का निधन, पार्थिव शरीर को लाया गया गृह ग्राम।
सैनिक सम्मान के साथ हुआ अन्तिम संस्कार उमड़ा जन समूह।
बैतूल जिले के मुलताई विधान सभा के प्रभात पट्टन से वीर जवान तरुण आठनेरे जो कि हैदराबाद में भारतीय सेना में पदस्थ थे, छुट्टी पर घर आते समय भोपाल के पास सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे, जिनका इलाज के दौरान आस्मिक निधन हो गया।
सेना के जवान तरुण आठनेरे के पार्थिव शरीर को सेना के वाहन से जवानों द्वारा ग्रह ग्राम प्रभात पट्टन लाया गया।
जिनका अन्तिम संस्कार आज सैनिक सम्मान के साथ प्रभात पट्टन में किया गया,तरुण अपने पीछे पत्नी सहित एक चार वर्ष की बेटी को छोड़ गए,जब उनके पार्थिव शरीर को ग्रह ग्राम लाया गया तो सैकड़ों लोग जमा थे।
प्रभात पट्टन के लाल वीर जवान को अन्तिम बिदाई देने सेना के जवान भी पहुंचे, अन्तिम संस्कार में जमकर जन समूह उमड़ा। वीर जवान आठनेरे अमर रहे भारत माता की जय के नारे गुंजायमान होते रहे।
गमगीन माहौल में परिवार और सभी ग्राम वासियों ने नम आंखों से वीर जवान को अन्तिम बिदाई दी।