scn news india

हृदय नगर चौकी में पदस्थ था नगर सैनिक

Scn news india

योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो 

  • ह्रदयनगर टिकरवारा रपटाघाट निर्माणाधीन पुल के पास नगर सेनिक की नदी में मिली उफलाती हुई लाश
  • नगर सैनिक का नाम जगदीश तेकाम बताया जा रहा है
  • आसपास के लोगों ने पुलिस को दी सूचना
  • सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस और होमगार्ड के आला अधिकारी
  • जांच में जुटी पुलिस..

मंडला – हृदयनगर टिकरवारा नदी में आज सुबह एक नगर सैनिक का उफनता हुआ शव देखा गया ..जिससे आस पास के इलाके में सनसनी फैल गई ..बताया जा रहा है की नगर सैनिक जगदीश तेकाम हृदय नगर चौकी में पदस्थ था औऱ टिकर वारा से आना जाना किया करता था ..लोगो का कहना है वह 3 तारिक से लापता था जिस पर परिवार जनों द्वारा लगातार उसकी पता शाजी की जा रही थी ..जैसे ही पता चला की हृदय नगर औऱ टिकरवारा नदी में उसका शव मिला है लोगो की भीड़ इकठ्ठा हो गई ..पुलिस भी मौके पर पहुंची औऱ पंचनामा तैयार किया गया औऱ शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया ..बहरहाल किस वजह से नगर सेनिक की मौत हुई इसका पता नही लगाया जा सका है ..पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है ..

ज्ञानेश्वर इडपाचे..asi बहमनी थाना